भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ रसड़ा ने किया वृक्षारोपण :स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण सराहनीय : मो. उस्मान
रसड़ा(बलिया)। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के 23 वें स्थापना दिवस पर तहसील इकाई रसड़ा ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित सेनानी स्तंभ परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर पत्रकारों के साथ मुख्यरूप से पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु/प्रभारी निरीक्षक रसड़ा मोहम्मद उस्मान भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण पर बढ़ रहे खतरों से निबटने में पेड़ पौधे ही सहायक सिद्ध हो रहे है। इसलिए अधिक से अधिक पौधरोपण व उसका समुचित देखभाल भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा अपने स्थापना दिवस पर पौधरोपण का कार्य किया जाना बहुत ही सराहनीय कदम है। पौधरोपण कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद, महामंत्री संजय शर्मा, लल्लन बागी, गोपाल जी गुप्ता, सुरेश चंद, हरिंद्र वर्मा, विनोद शर्मा, अखिलेश सैनी, जफर अहमद, श्रीमन नारायण उपाध्याय, विनोद सोनी, देवनारायण प्रजापति, ओमप्रकाश वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।