Breaking News

जेल मे मिला गांजा मोबाइल, डिप्टी जेलर, दो बंदी रक्षक निलंबित



आजमगढ़।।जेल में  57 पुड़िया गांजा,दर्जनों मोबाइल मिलने के बाद डिप्टी जेलर श्रीधर यादव, दो बंदी रक्षक अजय वर्मा,आशुतोष सिंह को निलंबित कर दिया गया है।






26 जुलाई को डीएम/एसएसपी के छापेमारी मे गांजा मोबाइल मिलने से हड़कंप मच गया था। इस के बाद बुधवार को DG जेल आनंद कुमार ने विभागीय जिम्मेदारो पर  कार्यवाही की है।