वाराणसी प्रयागराज के बीच कई गाड़ियों के बदले मार्ग,कई रहेंगी 31 जुलाई तक निरस्त
वाराणसी ।। रेल प्रशासन द्वारा हंडियाखास –सैदाबाद-रामनाथपुर रेल खण्ड पर दोहरीकरण कार्यों हेतु बनारस – प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड पर दिनांक-24.07.2022 से 27.07.2022 तक प्री नान-इंटरलॉक एवं दिनांक 28.07.2022 से 29.07.2022 तक नान-इंटरलॉक किया जाना प्रस्तावित है । इस कार्य के दौरान हंडियाखास,सैदाबाद एवं रामनाथपुर स्टेशनों पर कई घण्टे का ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा । इस कारण निम्नलिखित गाड़ियों शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजनेशन,मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण किया जाएगा।
निरस्तीकरण
A. गाड़ी संख्या-05170/05169 बलिया-प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी 24 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक निरस्त रहेगी ।
B. गाड़ी संख्या-05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी 24 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक निरस्त रहेगी ।
C. गाड़ी संख्या-05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी 25 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक निरस्त रहेगी ।
D. गाड़ी संख्या-05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी 25 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक निरस्त रहेगी ।
मार्ग परिवर्तन
1. नई-दिल्ली एवं बनारस से 24,26,27,29 एवं 30 जुलाई को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-22436/22435 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-बनारस होकर चलाई जाएगी।
2. नई दिल्ली से 25 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12562 नई दिल्ली -जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-बनारस होकर चलाई जाएगी।
3. बनारस से 27 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-ज्ञानपुर रोड–प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लोहता-जंघई –प्रयागराज होकर चलाई जाएगी ।
4. दानापुर से 30जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-ज्ञानपुर रोड–प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस -जंघई –प्रयागराज होकर चलाई जाएगी ।
5. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25 जुलाई,2022 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज रामबाग-ज्ञानपुर रोड-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-बनारस होकर चलाई जाएगी।
6. मऊ से 30 जुलाई,2022 तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं 01052 मऊ –लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बनारस-ज्ञानपुर रोड–प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस -जंघई –प्रयागराज होकर चलाई जाएगी ।
शार्ट टर्मिनेशन एवं ओरिजनेशन
1. गाड़ी संख्या- 12333 हावड़ा- प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 24 जुलाई से 30 जुलाई,2022 तक बनारस स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी एवं बनारस-प्रयागराज रामबाग के मध्य निरस्त रहेगी ।
2. गाड़ी संख्या- 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 25 जुलाई से 31 जुलाई,2022 तक बनारस से ओरिजनेट होकर ही चलेगी एवं प्रयागराज रामबाग-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी ।
अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है ।