महिला सिपाही ने बंद कमरे में लगाई फांसी,मामला संदिग्ध
कौशाम्बी ।।
महिला सिपाही ने बंद कमरे में लगाई फांसी,मामला संदिग्ध
महिला सिपाही रूचि सचान की मौत।
निजी कमरे में किराये में रह रही थी महिला सिपाही।
महिला सिपाही का कमरा अंदर से बंद हैं।
पुलिस लोहे का दरवाजा तोड़ने के प्रयास में जुटी।
मौके पर एसपी सहित आला अधिकारी मौजूद।
कड़ा धाम थाना में तैनात थी महिला सिपाही।