परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता जी का निधन, फैली शोक की लहर
बलिया ।। स्थानीय नगर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता जी श्री विंध्याचल सिंह के निधन की दुखद खबर है । स्व विंध्याचल सिंह (लगभग 85 वर्ष ) विगत 5 दिनों से लखनऊ स्थित एसपीजीआई में स्वास्थ्य खराब होने पर भर्ती कराये गये थे ।
आज शाम को उनकी तबियत ज्यादे खराब होने की सूचना पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अस्पताल पहुंच गये । चिकित्सको की जीतोड़ कोशिश के बाद भी अंततः देर शाम श्री विंध्याचल सिंह ने अंतिम सांस ले ली ।
परिवहन मंत्री के पिता जी के निधन की खबर बलिया पहुंचते ही इनके समर्थको,मित्रों, ईष्ट मित्रों में शोक की लहर दौड़ गयी । शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगो का लखनऊ आवास पर, फोन से और सोशल मीडिया के माध्यम से,शोक प्रकट करने का तांता लग गया है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार स्व विंध्याचल सिंह का अंतिम संस्कार बक्सर बिहार के रामरेखा घाट पर रविवार को होने वाला है । बता दे कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का पैतृक निवास बक्सर में ही है ।