प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गये लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षक श्रद्धानन्द मिश्र,दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि
पवन कुमार
नरही बलिया।।क्षेत्र के लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षक श्रद्धानंद मिश्र की प्रथम पुण्यतिथि बड़का खेत गांव स्थित उनके आवास पर मनाई गई। ख्यातिलब्ध शिक्षक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
स्थानीय समाजसेवी जोगिंदर साधु, अंग्रेजी सिंह व देवेंद्र शुक्ला ने शिक्षक श्रद्धानंद मिश्र की स्मृतियों पर विधिवत प्रकाश डाला। कहा कि मिश्रा जी कर्तव्यपरायण थे। समय के पाबंद स्व मिश्रा जी छात्रों के चातुर्दिक विकास को लेकर हमेशा चौकन्ना रहा करते थे। प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्यों की आज भी चर्चा होती रहती हैं। स्व मिश्र के समय क्षेत्र के प्राथमिक छात्रों को ज्ञान सहजता के साथ मिल जाता था,वह मिलना अब सम्भव नही दिखता है ।
इस मौके पर पालिया खास पूर्व प्रधान सत्येंद्र गोड, शहीद बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष रामसुमेर यादव जी, प्रबंधक पवन कुमार यादव, सचिव कन्हैया यादव, कमलेश सिंह, जितेंद्र सिंह, परमात्मा यादव जी, बसपा नेता विनोद राम, हंस नारायण चौधरी, उमा सिंह, नंद जी मिश्रा, शामनाथ जी मिश्रा, रामजी गोड़ आदि लोग उपस्थित रहे ।