Breaking News

जिला सहकारी बैंक के परिसर में लगाये गये रुद्राक्ष आँवला, चीकू एवं बेल के पौधे, लखनऊ से बैंक के शीर्ष अधिकारियों ने आकर किया पौधरोपण



बलिया।। जिला सहकारी बैंक लि0, बलिया में शुक्रवार को बैंक के लखनऊ से शीर्ष अधिकारियों का आगमन हुआ । सभापति विनोद शंकर दुबे द्वारा शीर्ष अधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । श्री दुबे ने संक्षिप्त वार्ता के कार्यक्रम में आगंतुक अधिकारियों को बैंक के समक्ष आ रही समस्याओं से अवगत कराने के साथ ही बैंक की भावी योजनाओं को भी बताने का काम किया । श्री दुबे ने अधिकारियों से बैंक के विकास में सहयोग करने का अनुरोध किया, जिसको अधिकारियों ने स्वीकार करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।











संक्षिप्त बैठक व सूक्ष्म जलपान के बाद प्रांगण में  विभिन्न प्रकार के पौधों का पौधरोपण  बी.के. मिश्रा प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लखनऊ, रमेश बाबू अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक सहकारिता, पी.के. अग्रवाल वित्तीय सलाहकार सहकारिता उ0प्र0 लखनऊ, अब्दुल हसन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता आजमगढ़ ,बिनोद शंकर दूबे सभापति बलिया एवं  जगदीश चन्द्रा सचिव/मुख्य कायर्पालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बलिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस पौधरोपण कायर्क्रम में मुख्य रूप से आँवला, चीकू ,रुद्राक्ष एवं बेल के वृक्ष लगाये गये। इस दौरान , खड़क बहादुर तिवारी, सुधीर कुमार सिंह संचालक जिला सहकारी बैंक लि0,बैंक बलिया के साथ ही सभी अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे ।

वृक्षारोपण कायर्क्रम के अन्त में बैंक के आये हुए शीर्ष अधिकारियों द्वारा विनोद शंकर दुबे सभापति के साथ एक संक्षिप्त बैठक आहुत की गयी, जिसमें उपस्थित सहकारी  बैंक के अधिकारियों/कमर्चारियों से सरकार द्वारा संचालित वृक्षारोपण कायर्क्रम को व्यापक रूप से चलाए जाने का आग्रह किया गया जिससे पयार्वरण की सुरक्षा हो सके।कार्यक्रम के अन्त में  उपस्थित समस्त अधिकारियों व कमर्चारियों के साथ साथ सहकारी बन्धुओं का सभापति श्री दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया।