Breaking News

लेवल 1 के चिकित्सकों का भी थोक में तबादला,बलिया से गये 14,नरही से पति पत्नी का भी तबादला



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। स्वास्थ्य विभाग में तबादलों की झमाझम बारिश हो रही है । 39 सीएमओ स्तर के चिकित्सा अधिकारियों,सैकड़ो लेवल 2/3 के चिकित्सकों के तबादलों के बाद लेवल 1 के भी सैकड़ोचिकित्सकों का तबादला हुआ है । इस तबादले में बलिया के नरही पीएचसी पर तैनात पति पत्नी का भी नाम है । बलिया से 14 चिकित्सकों का तबादला हुआ है । क्रम संख्या 61 से 74 तक बलिया के ही चिकित्सको के नाम है । पूरी सूची निम्न है --