प्रत्येक सोमवारी को 11 बजे दिन तक नगर पालिका करेगी पानी की सप्लाई,रविवार की रात 1 बजे से ही शुरू हो जाएगी सप्लाई
बलिया ।। पवित्र श्रावण मास में शिवभक्तों को स्नान ध्यान पूजा पाठ करने में किसी तरह की पानी संबंधी समस्या न हो, इसके लिये चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने कमर कस ली है ।
श्रावण मास के सोमवार को शिव मंदिरों पर लाखों की भीड़ रविवार की रात में ही लगने लगती है । ऐसे में शिव भक्तों को स्नान करने के लिये पानी उपलब्ध रहे,चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने यह आदेश दिया है कि नगर पालिका बलिया क्षेत्र में रविवार की रात 1 बजे से सोमवार को 11 बजे दिन तक निर्वाध रूप से पानी की सप्लाई की जाय ।