Breaking News

प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत 1160 के प्रतिनिधि मंडल ने की बी एस ए से शिष्टाचार भेट,समस्याओ पर की चर्चा



बलिया ।।  सोमवार 25/07/2022 को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत1160 बलिया का  एक प्रतिनिधिमण्डल जिला अध्यक्ष  सत्येन्द्र नाथ राय के नेतृत्व मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम  सिंह से मिला । प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया को बुके व शाल से सम्मानित किया । प्रतिनिधि मंडल मे सत्येन्द्र नाथ राय जिलाध्यक्ष,जिला मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, अरूणेन्द्र राय जिला कोषाध्यक्ष , इरफान अहमद बरिष्ठ उपाध्यक्ष ,भूपेन्द्र नारायण सिंह प्रान्तीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष  ,प्रवीण कुमार राय शिक्षक उपस्थित रहे।








 शिष्टाचार भेंट के  बाद जिला अध्यक्ष  सत्येन्द्र नाथ राय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया से पदोन्नति, स्थानांतरण क संबंध मे वार्ता की गयी । श्री राय ने बी एस ए श्री सिंह से कहा कि D. B. T. का पैसा भेजने के बाद और प्रधानाध्यापको के बार बार प्रयास के बाद भी कुछ अभिभावकों द्वारा बच्चों का स्कूल ड्रेस, बैग, जूता मोजा नही खरीदा गया है । श्री राय ने अभी तक बच्चों मे किताब वितरित नही होने के लिए भी चिंता व्यक्त व्यक्त की ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बातों को ध्यान से सुना गया तथा सभी के उचित समाधान का भरोसा दिया गया ।