द होराइजन स्कूल : इंटर में प्रशांत चौहान ,तो हाई स्कूल में अजीत चौहान बने स्कूल टॉपर
गड़वार बलिया ।। सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10 वी और 12 वी के नतीजों ने विद्यार्थियों, अभिभावको व टीचर्स के बीच उत्सुकता व प्रतिष्पर्धा का मिलाजुला माहौल बनाया। गड़वार स्थित द होराइजन स्कूल का परीक्षा परिणाम इंटर में संतोषजनक तो हाई स्कूल में उत्साहबर्द्धक रहा है। विज्ञान वर्ग में प्रशांत चौहान ने 92% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जबकि राहिल जबीन 89.4% और मिस्कत तहरीम एवं वन पटेल ने 88.6% के साथ क्रमशः दद्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। कॉमर्स में संस्कृति सिंह 84.2 % प्रथम, अभिषेक कुमार सिंह 80 % एवं अंकिता गुप्ता 79.8% द्वितीय व तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया।
अलग अलग विषयों में कुल 90% से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की पर्याप्त संख्या रही प्रशांत चौहान ने चार मुख्य विषयों में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये। सत्यम सिंह ने रसायन एवं जीव विज्ञान, मिश्कत तहरीम ने जीव विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित में 90 % से अधिक अंक प्राप्त किये। भौतिक विज्ञान में वन पटेल, विवेक भारद्वाज केमिस्ट्री में अश्विन सिंह, राहिल जबीन, फिजिकल एजुकेशन में प्रदीप नारायण गुप्ता एवं सर्वेश्वरी सिंह सर्वाधिक अंक प्राप्त किये।
हाई स्कूल में अजीत चौहान बने स्कूल टॉपर
वही हाई स्कूल के घोषित परिणाम काफी उत्साहबर्द्धक रहा है ।हाई स्कूल में अजीत चौहान ने 91.6% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि प्राची तिवारी एवं रिजा खान ने 88.4% अंक प्राप्त का द्वितीय, आयुष भरनवाल एवं मो. सय्यद एहतेशाम 87.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। अलग-अलग विषयों में कुल 90% से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की लाइन सी लग गयी, सामाजिक विज्ञान में 9, अंग्रेजी एवं विज्ञान में 5. हिंदी में 3 एवं गणित में 1. रिजा खान ने सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, प्रधानाचार्य एस. सिंह, प्रशासिका अलका शर्मा वरिष्ठ अध्यापक जीतेन्द्र मिश्रा, हर्षवर्धन, पियूष, अभय, जाहिद मासूम, मुख नंदन, सुमंत गोपाल, कविता आदि ने बच्ची को बधाईयादी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।