वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी के निधन से मीडिया जगत मे फैली शोक की लहर
फ़ाइल फोटो स्व शोभा ओझा
बलिया।। यूपी जनरलिस्ट एसोसिएशन उपजा के जिला अध्यक्ष दीपक ओझा की पत्नी की आकस्मिक मृत्यु होने की खबर से मीडिया जगत के लोगो मे शोक की लहर दौड़ गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी पत्नी शोभा ओझा (42)काफी दिनों से बीमार चल रही थी। श्री ओझा की पत्नी की तबियत करीब चार माह पूर्व खराब हो गयी।जिसका इलाज टाटा,बीएचयू वाराणसी आदि अस्पतालों इलाज कराया गया। बीते महीने से श्रीमती ओझा का इलाज बीएचयू से चल रहा था।
उपजा जिलाध्यक्ष ने बताया कि ज्यादा तबियत खराब होने पर तीन दिन पूर्व पत्नी को लेकर बीएचयू गये।इलाज के बाद चिकित्सकों ने ज़बाब दे दिया। पुन: हम बलिया आ गये,जहां शनिवार की देर रात शोभा ने अंतिम सांस लिया।शोभा अपने पीछे एक पुत्र तथा एक पुत्री छोड़ गयी है। बता दे कि श्री ओझा रेवती थाना के गायघाट के निवासी हैं।
श्रीमती ओझा का अंतिम संस्कार पचरुखिया गंगा घाट पर रविवार को किया गया। जहाँ जिले के बहुत सारे पत्रकार उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार सिकंदरपुर इमरान खान , मनीष गुप्ता, अजय पाठक ,शकील खान ,सतीश पांडेय ,अरविंद यादव बेल्थरा रोड, आदि पत्रकार और ढेर सारे समाजसेवी गंगा घाट पर उपस्थित रहे ।और संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने श्री ओझा की धर्मपत्नी शोभा ओझा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए गातात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। श्री सिंह ने ईश्वर से श्री ओझा परिवार को इस दुख को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की है।
वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर अखिलेश सिन्हा,पंकज कुमार राय,राजेंद्र प्रसाद,असगर अली,हाजी वकील अहमद अन्सारी,मोहम्मद अहमद हुसैन उर्फ जमाल,राजू गुप्ता,दिनेश गुप्ता, रवि सिन्हा तहसील सदर अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ बलिया,दीपक तिवारी,अजय कुमार सिंह, बसंत कुमार पांडे, प्रदीप शुक्ला, कृष्णकांत पांडे,रितेश पांडे, मुसीर जैदी, सुरेन्द्र गुप्ता आदि ने शोभा ओझा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है ।