Breaking News

1.200 किग्रा गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

 


संतोष कुमार द्विवेदी

नगरा, बलिया।। नगरा थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे के कुशल निर्देशन में 28 अगस्त की रात को नगरा थाने के उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह व राम सकल यादव मय हमराह गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कटयां करमौता पुलिया पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस कटयां करमौता पुलिया पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा किंतु पुलिस घेरेबन्दी कर उसे पकड़ लिया गया ।

पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपने नाम पता अवधेश यादव पुत्र केदार यादव निवासी अतरौली करमौता थाना नगरा जनपद बलिया बताया। जमा तलाशी लेने पर पकड़े गए व्यक्ति के पास 1.200 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस उपरोक्त अभियुक्त को पकड़ कर थाने ले आई और 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया।