कक्षा 1 मे पढ़ने वाली बच्ची ने खत भेजकर पीएम मोदी से की है महंगाई की शिकायत
लखनऊ।। जहां बड़े बड़े दिग्गज पीएम मोदी की नीतियों को और महंगाई पर बोलने से कतराते है वही क्लास 1 में पढ़ने वाली कृति दुबे ने PM मोदी को खत लिखकर नाराजगी जाहिर की है। खत मे बच्ची ने लिखा है कि उसकी मैगी भी महंगी हो गयी है। खत भेजकर बच्ची ने महंगाई पर आपत्ति दर्ज करायी है।
'प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम कृति दुबे है. मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं. मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है. यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है. अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं. मैं क्या करूं?'