Breaking News

10 अगस्त को बलिया आ रहे है अमिताभ ठाकुर



लखनऊ ।।अधिकार सेना पार्टी के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने आज बताया कि वे और उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर 10 अगस्त की रात लगभग 08 बजे बलिया आयेंगे और वे 11 अगस्त की शाम तक बलिया में रुकेंगे।


उन्होंने कहा कि वे इस दौरान बलिया में अपने सभी साथियों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं वार्ता करेंगे तथा  अपने साथियों के साथ मिलकर लोक सभा चुनाव 2024 के संबंध में रणनीति बनायेंगे। उन्होंने कहा कि वे अधिकार सेना की जिला कार्यकारिणी के गठन तथा अपने बलिया स्थित चुनाव कार्यालय के संबंध में भी निर्णय करेंगे। साथ ही चुनावों को लेकर अपनी टीम की जिम्मेदारी भी तय करेंगे।





अमिताभ ने अपने साथियों एवं कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में उनसे मुलाकात करने का अनुरोध किया है और कहा है कि वे 10 अगस्त की रात बलिया आने के बाद से बलिया से जाने तक लगातार अपने साथियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए उपलब्ध रहेंगे।


बता दे कि पिछले दिनों अमिताभ ने अपने साथियों के साथ अमिताभ बलिया 2024 नाम से एक कोर कमिटी का गठन किया था। उनके द्वारा बलिया से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद यह पहली यात्रा होगी।