Breaking News

35 एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, बलिया का भी सेंटर था शामिल




बलिया।। 10 अगस्त 2022 को प्रदेश में 35 एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया। इसमें एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बलिया  भी शामिल है। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण  एएनएम ट्रेनिंग सेंटर बलिया में किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री जय प्रकाश शाहू जी, श्री प्रवीण वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, डा० जयन्त कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।





इस कार्यक्रम मे डा० दिवाकर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा० सुमिता सिन्हा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा० सुधीर कुमार तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० वीरेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा० साकेत बिहारी, नोडल अधिकारी, डा० अभिषेक मिश्रा, जिला सर्भिविलांस अधिकारी, डा० आर०बी० यादव, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, श्रीमती मंजू सिंह, ट्यूटर इंचार्ज , श्री मुन्ना बाबू, लिपिक आदि भी उपस्थित थे।

डा० साकेत बिहारी  ने बताया कि 50 एएनएम ने प्रशिक्षण के लिए ज्वाइन किया है। यहां पर प्रतिदिन ANM  का बैच प्रशिक्षण लेगा। यहां पर प्रशिक्षण कक्ष, लैब, किचिन,  हॉस्टल सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है।