खड़ी फोर व्हीलर मे टकराई बाइक, युवक जिला अस्पताल रेफर
सिकंदरपुर, बलिया।। मनियर मार्ग पर जलालीपुर चट्टी के समीप खड़ी चार पहिया वाहन से तेज गति से जा रही बाइक के टकरा जाने से बाइक चालक गिर कर गंभीर रूप से हुआ घायल। गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । बता दे कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सबदरा गांव निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र कुमार शनिवार की दोपहर में बस स्टेशन के तरफ से मनियर के तरफ जा रहे थे, वे जैसे ही जलालीपुर के समीप पहुंचे की सड़क के किनारे खड़ी चार पहिया वाहन में उनकी बाइक टकरा गई, जिससे वह वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर जुटा लोगों ने तत्काल जितेंद्र को निजी साधन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।