Breaking News

आम आदमी पार्टी ने महंगाई के खिलाफ निकाली पदयात्रा




विक्की कुमार गुप्ता

बलिया।। आम आदमी पार्टी बलिया इकाई ने शहर में महंगाई व बेरोजगारी के विरुद्ध पदयात्रा का आयोजन किया। जिसमें आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। इस पद यात्रा की शुरुआत तीखमपुर छाया टॉकीज से हुई और मिड्ढी चौराहा, एससी कॉलेज, नया चौक, रामलीला मैदान, गांधी स्मारक,  चित्तू पांडे चौराहा, टीडी कॉलेज होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुआ।

जिला अध्यक्ष सुशांत राज भारत ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी सरकार आटा चावल दूध दही और जरूरी दवाओं पर जीएसटी लगाई है, जिस तरह से  महंगाई बढ़ रही है, जिस तरह से बेरोजगारी बढ़ रही है ,इसके विरुद्ध आम आदमी पार्टी प्रादेशिक कार्य कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश के हर जिले में पदयात्रा का आयोजन किया  गया है। जिला प्रभारी अंकित राव ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर यूं ही संघर्ष करती रहेग, जब तक कि महंगाई कम ना हो जाए । दही दूध आटा चावल जैसी जरूरी चीजों पर सीजीएसटी वापस ना हो जाए, तब तक आम आदमी पार्टी इसके विरूद्ध लड़ती रहेगी। 

इस कार्यक्रम के तहत जनता का समर्थन भरपूर मिला प्रांत सचिव अमरेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है । वही विपक्ष के लोग एयर कंडीशन कमरों में आराम कर रहे हैं । आम आदमी पार्टी 2024 में मोदी सरकार के विरुद्ध जमकर लड़ेगी और महंगाई को कम कराने का पूरा प्रयास करेगी।




इस कार्यक्रम में जिला महासचिव राजकुमार मौर्य, प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ उषा राय, डॉ प्रदीप कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सोनी, जिला सचिव दुर्गेश यादव, जिला उपाध्यक्ष राम दरस यादव,अजय राय मुन्ना, रणविजय, विक्रम आंबेडकर, ऋषि भारत, विपिन तिवारी प्रभारी रतसड़, अंजनी राजभर विधानसभा अध्यक्ष सिकंदरपुर, टाइगर व्यास महासचिव सिकंदरपुर, हृदयानंद सिंह उपाध्यक्ष बलिया, विजय शंकर राजभर प्रभारी सिकंदरपुर विधानसभा, मुकेश कुंवर बेरिया कार्यवाहक महासचिव, छोटे लाल चौरसिया सह प्रभारी, कृष्णा सोनेलाल, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष अनीश सिंह रावत, फेफना विधानसभा के अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, महासचिव सुधीर चौबे, रसड़ा विधानसभा प्रभारी संत प्रकाश सिंह, रसड़ा के वरिष्ठ नेता छज्जू राम कनौजिया सिंटू सोनी ऋषि भारत रियाज अंसारी जीतू पटेल और 30 यादव रवि यादव अजय वर्मा जनार्दन वर्मा बृजेश पांडे कृष्ण कुमार यादव प्रमोद यादव विनोद पांडे सिपाही वर्मा जगलाल वर्मा सुभाष गौड़ अखिलेश यादव मंजी वर्मा तेज प्रताप शर्मा आदि मौजूद रहे।