Breaking News

आधार नम्बर एकत्र करने को सभी मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प रविवार को





बलिया: जनपद की सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र को आधार नम्बर से जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ घर-घर भ्रमण कर निर्वाचकों से फार्म-6बी पर आधार नम्बर प्राप्त कर रहे हैं। मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिए 7 अगस्त (रविवार) को प्रत्येक मतदेय स्थलों पर विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है।





विशेष कैम्प दिवस के दिन मतदाता नियत प्रारूप 6बी पर अपने आधार नम्बर की सूचना भरकर वहां पर उपस्थित बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया है कि विशेष कैम्प दिवस पर समस्त बीएलओ अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।