अधिवक्ताओ ने डीएम का प्रतितात्मक शव यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट मे किया पुतला दहन
बलिया।। नाराज अधिवक्ताओं ने डीएम का प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाल कर डीएम कार्यालय पर पुतला /शव को फूंका ।
अधिवक्ताओं का आरोप तहसील दिवस पर अपनी मांग को लेकर गए वकील को तहसीलदार ने गर्दन पकड़ कर पटक दिया।
अधिवक्ताओ की मांग है कि एफआईआर दर्ज हो और तहसीलदार का गैर जनपद में स्थानांतरण हो।
पूरा मामला 16 जुलाई को बैरिया तहसील मे हुई घटना से संबंधित है।
अधिवक्ताओं ने 16 जुलाई से अनिश्चित कालीन धरने पर रहते हुए कोर्ट का बहिष्कार किया है ।
बाइट-अध्यक्ष कलेक्टर बार ऐशोसिएसन बैरिया