आजादी का अमृत महोत्सव :बच्चों ने निकाली तिरंगा पद यात्रा
रतसर बलिया।।भारत देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें रतसर इंटर कॉलेज ,कलचुरि संस्कृत विद्यालय रतसर कला व NCC 93 यू.पी.बटालियन के समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे। तिरंगा पद यात्रा रैली को हरी झंडी प्रबंधक मुक्ता नन्द सिंह ने रवाना किया।बच्चों में राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए बहुत ऊर्जा देखी। सुश्री स्मृति सिंह निवर्तमान ग्राम प्रधान, दीप्ति सिंह अक्सा सचिव प्रधानाध्यापक इंटर कॉलेज एनसीसी 93 यूपी बटालियन कलचुरी विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
तिरंगा पद यात्रा रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रबंधक मुक्ता नन्द सिंह जी ने रवाना किया।बच्चों में राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए बहुत ऊर्जा देखी सुश्री स्मृति सिंह निवर्तमान ग्राम प्रधान, दीप्ति सिंह अक्सा सचिव, प्रधानाध्यापक, इंटर कॉलेज एनसीसी 93 यूपी बटालियन, कलचुरी संस्कृत विद्यालय,एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम रतसर इण्टर कालेज के प्रांगण मे झण्डोतोलन कार्यक्रम से प्रारम्भ हुआ।तत्पश्चात रैली निकाली गयी जिसमें बच्चों के हाथ में तिरंगा झण्डा,बैनर सहित रैली मे विद्यार्थियों के द्वारा सुरमयी देशभक्ति का यह स्वर, देश भक्ति के स्लोगन (नारे)आज गूंजित हुए।रैली विभिन्न स्थान होते हुए रतसर इण्टर कालेज, दक्षिण चट्टी, बजार,सरस्वती भवन होते हुए कन्या जी के पोखरा व रतसर इण्टर कालेज मे रैली का समापन किया गया।समस्त कार्यक्रम मे सभी की सहभागिता रही। विद्यार्थियों के द्वारा बोले गये।
रैली विभिन्न स्थान होते हुए रतसर इण्टर कालेज, दक्षिण चट्टी, बजार,सरस्वती भवन होते हुए कन्या जी के पोखरा व रतसर इण्टर कालेज मे रैली का समापन किया गया।समस्त कार्यक्रम मे सभी की सहभागिता रही।