Breaking News

बलिया मे 2016 के रिकार्ड को ध्वस्त करने की ओर मचलती हुई बढ़ रही है गंगा, मात्र 63 सेमी की कमी




मधुसूदन सिंह

बलिया।। राजस्थान से छोड़ा गया पानी बलिया मे गंगा की लहरों को प्रलयकारी बनाता जा रहा है। बुधवार को सुबह 8बजे जारी बाढ़ नियंत्रण कक्ष की रिपोर्ट के अनुसार गायघाट मे स्थापित गेज पर गंगा 2016 मे स्थापित उच्चतम 60.390 मीटर के सापेक्ष 59.760 मीटर पर बह रही है। यानि 2016 का स्थापित रिकार्ड से गंगा मात्र 63 सेमी की दूरी पर है और अगर इसी तरह बढ़ाव रहा तो गुरुवार को नया रिकार्ड भी बन सकता है।




वही बलिया शहर के महावीर घाट वाले क्षेत्र मे खनन माफियाओ द्वारा किये गये अवैध खनन का दुष्परिणाम अब देखने को मिल रहा है। गंगा की विकराल लहरे इस क्षेत्र मे हाहाकार मचाते हुए सैकड़ो बीघे जमीन को काटकर अपनी धारा मे मिला चुकी है। लोगो का कहना है कि अगर इसी तरह गंगा का कटान जारी रहा तो स्थायी रूप से गंगा बलिया शहर के पास ही बहने लगेगी। आप खुद देखिये कैसे हो रहा है कटान, यह वीडियो तीन दिन पुराना है, फिर भी आज की परिस्थिति को दर्शाने के लिए काफ़ी है।