बलिया के बाद अब कानपुर मे बीबी को मनाने के लिए छुट्टी की दरखास्त हुई वायरल
कानपुर।। बलिया मे खुशखबरी के लिए सिपाही द्वारा इएल मांगने वाली वायरल चिट्ठी कि खबर अभी लोगो की चर्चाओ से गायब भी नहीं हुई थी कि कानपुर नगर के बेसिक शिक्षा विभाग के एक लिपिक की छुट्टी की दरखास्त वायरल हो गयी है।
वायरल छुट्टी के आवेदन मे लिपिक ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखा है कि पत्नी प्यार मोहबत की बात पर नाराज हो गयी है।उसे मनाना है छुट्टी दीजिये। बता दे कि बलिया जनपद के डायल 112 मे कार्यरत सिपाही ने पुलिस अधीक्षक को लिखें छुट्टी के आवेदन मे लिखा था कि मेरी शादी को 7माह हो गये है और अभी तक कोई खुशखबरी नहीं मिली है। मेरी मैडम (पत्नी ) डाक्टर के अनुसार दवा ले रही है अब मुझे उसके साथ रहना है। सिपाही ने यह भी लिखा था कि छुट्टी के 15दिनों मे वह घर पर ही निवास करेगा।
अब कानपुर में पत्नी को मायके से लाने की खातिर खण्ड शिक्षा अधिकारी को लिपिक शमशाद अहमद ने चिट्ठी लिखी है। लिपिक का सच बयां करता पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शमशाद का दावा है कि पत्नी रूठकर बच्चों के साथ मायके चली चली गई है। कर्मचारियों के द्वारा चिट्ठी के वायरल होने के बाद मजाक उड़ाने पर शमशाद बोले जो सच था लिख दिया।