Breaking News

बलिया मे निकला ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलुस







सीएम योगी बने बच्चे से मिलने स्टेज से उतर कर गये मंत्री दयाशंकर सिंह 

मधुसूदन सिंह

बलिया।। आजादी की लड़ाई के समय से निकलने वाला ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलुस कोरोना काल की बंदिशों के बाद इस वर्ष पूरे शानोशौकत के साथ निकला है। खबर लिखें जाने तक 9 अखाड़ों मे से मात्र 3 अखाड़ों का जुलुस ही अभी विशुनीपुर मस्जिद से पास हुआ था।





नगर कमेटी के जुलुस मे सीएम योगी बनकर घूमने वाले बच्चें  को देखने के लिए लोगो मे होड़ रही। विशुनीपुर नियंत्रण कैम्प मे बैठे प्रदेश सरकार मे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह खुद मंच से उतर कर योगी जी बने बच्चे से मुलाक़ात की।






इसके पहले नगर कमेटी के आग्रह पर मंत्री जी ने झाल भी बजाया। इस पूरे कार्यक्रम को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर, अपर पुलिस अधीक्षक डीपी त्रिपाठी, सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी लगातार भ्रमणशील थे।