भाजपा नेता की लाइव दबंगई :मजदूरों को पीटने की वीडियो वायरल
ए कुमार
अलीगढ।। नोएडा के बाद अलीगढ़ में भी भाजपा नेता की गुंडई कैमरे में कैद हुई है।भाजपा नेता ने मजदूरों के साथ अभद्रता करते हुए लात-थप्पड़ मारकर पिटाई कि है। सारी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गयी है। मजदूरों को पीटने वाले भाजपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष शल्यराज सिंह बताये जा रहे है।
बताया जा रहा है कि रास्ते पर सरियों को सीधा करने का कार्य मजदूर कर रहे थे। भाजपा नेता गाड़ी न निकल पाने से आग-बबूला, हो गये।मजदूर हाथ जोड़कर न पीटने की विनती करते रहे लेकिन नेता जी को तनिक भी दया नही आयी। घटना गाँधी पार्क थाना इलाके के विनोद हॉस्पिटल के बाहर की बतायी जा रही है।