Breaking News

भारत स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा



बलिया।। शनिवार 13 अगस्त 2022 को भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बलिया व जिला प्रशासन के निर्देशन में कुंवर सिंह इंटर कालेज के समस्त छात्र - छात्राओं के साथ कुंवर सिंह इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज,गुलाब देवी बालिका इंटर कालेज के स्काउट्स गाइड्स को लेकर आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत तिरंगा रैली निकाली। यह रैली कुंवर सिंह इण्टर कालेज से चित्तू पाण्डेय चौराहा होते हुए शहीद पार्क तक निकाली गई ।

इस क्रम में चित्तू पाण्डेय चौराहा स्थित चित्तू पाण्डेय जी की प्रतिमा पर व शहीद पार्क  स्थित महात्मा गांधी व विभिन्न क्रान्तिकारीयों की प्रतिमायों पर  केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सांसद नीरज शेखर तथा स्काउट गाइड के जिला पदाधिकारियों इत्यादि ने माल्यार्पण किया व पुष्पांजलि अर्पित की।





इस अवसर पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर , मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय, जिला स्काउट मास्टर अरविंद सिंह, अनन्या पाण्डेय, रेखा सिंह ,नफील अख्तर , आनन्द यादव  इत्यादि उपस्थित रहे। रैली को कुंवर सिंह इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह व उप प्रधानाचार्य शशीकुमार सिंह द्वय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का संचालन जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय ने तथा सहयोग विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण ने किया।