Breaking News

भोजन की थाली को हाथों मे लेकर फूट फूट कर रोते हुए सिपाही की वीडियो वायरल, विभागीय कार्यवाही भी हुई प्रचलित




फिरोजाबाद।। पुलिस लाइन की मैस के ख़राब खाने को लेकर मनोज कुमार नामक आरक्षी  की सड़क पर खाने की थाली लेकर रोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियो मे हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो मे सिपाही रो रोकर खाने की शिकायत करते हुए कहता है कि 12-12 घंटे ड्यूटी करने के बाद हमें ऐसा खाना खाने को दिया जा रहा है जिसको कुत्ते भी न खाये। उसका आरआई पर सीधा आरोप है कि वो ख़राब खाने की शिकायत करने पर बर्खास्त कर घर भेजनें की धमकी देते है।



इस बीच अपनी भद्द  पीटती देख फिरोजाबाद पुलिस ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि आरोपों की जाँच सीओ लाइन को दे दी गयी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि  हंगामा करने वाले आरक्षी मनोज कुमार पर विभाग में अनुशासनहीनता के पहले से ही कई आरोप सत्यापित हो चुके हैं। बताया जा रहा है के मनोज कुमार मानसिक रूप से भी कुछ परेशान है। आज की घटना पर भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है।