बस दुर्घटना मे मृतकों और घायलों को उत्तराखंड सरकार ने नहीं दिया आर्थिक सहयोग, वरिष्ठ साहित्यकार सुदेश्वर अनाम नाराज
बलिया।। पिछले दिनों 28 जुलाई को मिड्ढा अगरसंडा के तीर्थ यात्रियों से भरी बस के ऋषिकेश के पास दुर्घटना ग्रस्त होने और उसमे दो लोगो की जान जाने और बाकी सभी तीर्थंयात्रियों को गंभीर चोटे आने के बावजूद उत्तराखंड सरकार द्वारा मृतको व घायलों को कोई भी आर्थिक मदद न देने, शोक संवेदना के भी दो शब्द परिजनों से न कहने से स्थानीय साहित्यकर सुदेश्वर अनाम जी ने गहरा रोष व्यक्त किया है। प्रेस को जारी व्यक्ति मे श्री अनाम ने सरकार के प्रति तीखी टिप्पणी की है।
श्री अनाम ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य के किसी विधायक, सांसद और मंत्रीमण्डल का कोई भी सम्मानित मंत्री न तो शोक संवेदना व्यक्त किया और न तो घायलों व मृतका को आर्थिक सहायता देना उचित समझे है। पूरे देश में धार्मिक उन्माद बढ़ाकर तीर्थ यात्रा करने का ढोंग रचा जा रहा है। अधिकाशतः घायल लाचार तीर्थ यात्रियों के मोबाइल फोन नकद रुपये सामान गायब हो गये। किसी तरह से निजी वाहन साधना से घायलों के परिजन इनको घर तक लेकर आये तो सारी बाते प्रकाश में आयी जो खेदजनक है। उक्त हृदयग्राही अपनी मन की व्यथा जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार और पूर्वाचल सांस्कृतिक प्रतिवा मंच, सं020 के प्रान्तीय अध्यक्ष सुदेश्वर अनाम ने बड़े ही मर्माहत होकर प्रेस विज्ञप्ति में उद्गार व्यक्त किया है।