Breaking News

सिविल जज से छेड़छाड़ का मामला, अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज



हमीरपुर।।उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अधिवक्ता के खिलाफ सिविल जज से छेड़छाड़ और अश्लीलता करने के आरोप में अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। सिविल जज हर्षिता सचान ने कोतवाली में वकील मो. हारून के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। अधिवक्ता द्वारा सिविल जज से छेड़खानी का मामला सामने आने पर जिले मे हड़कंप मचा हुआ है।

मामला हमीरपुर जिले के सीविल जज का है आरोप है कि हमीरपुर की जिला अदालत में नियुक्त सिविल जज हर्षिता सचान के फोन पर अधिवक्ता हारून काफी समय में मैसेज भेजता था। जज द्वारा कई बार मना करने के बाद भी जब वो नहीं माना तो शनिवार को सिविल जज हर्षिता सचान ने हमीरपुर कोतवाली में वकील हारून के खिलाफ मामला दर्ज करवा दी है।




जज ने आरोपी वकील के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बताया है कि आरोपी मोबाइल पर लगातार मैसेज भेज रहा था....मना करने पर भी वो मान नहीं रहा था....आरोपी के मैसेज से डिस्टर्ब होकर सिविल जज ने उससे कहा कि वो ऐसे मैसेज से डिस्टर्ब हो रही हैं....एफआईआर में सिविल जज ने कहा आरोपी पीछे-पीछे कोर्ट तक आता था और कोर्ट की दीवार से ताक-झांक करता था....


बाइट - अनूप कुमार सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक)


बार संघ अध्यक्ष का बयान