सीएम योगी के कैंप कार्यालय के ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे मे मौत, आवारा पशु को बचाने मे हुआ हादसा
गोरखपुर।। सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु वाहनों के लिए कितने खतरनाक है आज प्रशासन व सरकार दोनों को मुख्य मंत्री के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत के बाद संभवतः समझ मे आ रहा होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय गोरखपुर में कार्यरत मोती लाल सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कैंप कार्यालय गोरखनाथ गोरखपुर में जन सामान्य निवारण अधिकारी के पद पर कार्यरत मोतीलाल सिंह का एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गुरु वार/ शुक्रवार को श्री गोरखनाथ हॉस्पिटल गोरखपुर में शुक्रवार भोर में 4:00 बजे भर्ती कराया गया था जहां पर उनका इलाज के दौरान 6:30 बजे निधन हो गया। उनकी पत्नी बीना सिंह गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है।
आपको बता दें कि मोतीलाल सिंह मूलता ग्राम बुढ़नपुर जनपद आजमगढ़ के निवासी थे जो गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे।