कोरोना से जंग मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे को सीडीओ ने किया सम्मानित
बलिया।। कोरोना से लड़ाई मे एक तरफ जहां चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों ने लोगो की जान बचाने के लिये दिन रात एक करके चाहे संक्रमित का घर हो या कोविड हॉस्पिटल हो, मे अपनी ड्यूटी कर रहे थे, जो सभी को दिखते थे। परन्तु इन कर्मियों को जो मार्गदर्शन कर रहे थे वे परदे के पीछे थे, जिनको कोई देख नही रहा था। लेकिन अगर परदे के पीछे से लगी टीम काम नही करती तो फिल्ड मे काम करने वाली टीम को भी सफलता नही मिल पाती।
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐसी ही परदे के पीछे से कोरोना से जंग मे काम करने वाली टीम "इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर" में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सीडीओ बलिया प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा इसके प्रभारी डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
डॉ दुबे को यह सम्मान लगातार तीसरे वर्ष मिला है। पहली बार इनको कोरोना की पहली लहर मे उत्कृष्ट कार्य के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और तत्कालीन सीडीओ डॉ विपिन जैन द्वारा 2020 मे दिया गया था। उसके बाद 2021, मे भी वर्तमान सीडीओ प्रवीण वर्मा द्वारा ही दिया गया था।
प्रशस्ति पत्र पाने वाले इस टीम के अन्य लोगों में ज्योति प्रकाश चौहान कोऑर्डिनेटर ICCC, अतुल कुमार तिवारी, संजीव कुमार श्रीवास्तव, गौरव यादव, संजय कुमार पांडे ,अनिल कुमार गुप्ता आदि लोग शामिल हैं।