डाटा इंट्री ऑपरेटरों का जन्म - मृत्यु से संबंधित प्रशिक्षण संपन्न
बलिया।। गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार बलिया में जन्म - मृत्यु पंजीकरण से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एआरओ रणधीर कुमार सिंह एवं डीपीए रविशंकर तिवारी द्वारा सभी विकास खण्डों से आये डाटा इंट्री ऑपरेटरों को जन्म - मृत्यु पंजीकरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जयंत कुमार द्वारा मंत्रा ऐप को सीआरएस पोर्टल से लिंक होने की जानकारी दी गई और यह भी बताया गया कि मंत्रा सी आर एस सब माड्यूल विकसित किया गया है,ऐसा होने से जन्म - मृत्यु पंजीकरण करने में अत्यधिक सुविधा होगी। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आम जन मानस की सुविधा को ध्यान में रखकर उठाया गया यह एक ठोस कदम है जिससे आम जन मानस को जन्म मृत्यु पंजीकरण का लाभ मिल सके।
इसी क्रम में नोडल डॉ योगेन्द्र दास द्वारा सभी डाटा इंट्री ऑपरेटरों से समय पर रिपोर्टिंग की बात कही गई। इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी बलिया के जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से रजनी सिंह एवं सभी विकास खण्डों से डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।