दोकटी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पिकअप पर पकड़ी 160 पेटी अंग्रेजी शराब
मधुसूदन सिंह
बलिया।। प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये गये 24 से 31 अगस्त तक मादक पदार्थो के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान के अंतर्गत दोकटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थानाध्यक्ष ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप से 160 पेटी (1300 लीटर ) अंग्रेजी शराब पकड़ी है जो नदी के रास्ते बिहार भेजनें के लिए जा रही है। इस को ले जा रहे दो लोगो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पकड़ी गयी 160 पेटी मे 150 पेटी 8पीएम फ्रूटी और 5 पेटी रॉयल स्टेज पूरी बोतल और 5 पेटी अधा की है। सूत्रों की माने तो यह सारा माल स्थानीय एक अनुज्ञापी का हो सकता है। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।