Breaking News

हुसैनी लंगर का आयोजन




 इब्ने हसन जै़दी

कानपुर।विगत दस वर्षों से कर्बला के 72 जानिसार शहीदों की अजीम कुर्बानी की याद में सबिले हुसैन और लंगर का एहतेमाम रिजर्व बैंक आफ इंडिया के सामने विगत वर्षों की भांति इस रविवार को भी किया गया। जो सात मोहरर्मुल हराम को  प्रातः दस बजे से आरंभ हुआ जिसका सिलसिला देर रात तक चलता रहा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने तब्बरुक के रूप में शर्बत,ठंडा पानी पी-पी कर छ:माह शीरखार(दूधमुंहे)शहीदे जनाबे अली असगर अ.स.को भूखा-प्यासा शहीद किये जाने और फौजें यजीदी के ज़ुल्मओ सितम पर लोगों ने ग़म और गुस्से का जमकर इज़हार किया।





कर्बला में हुसैनी फौज के अलमदार मौला अब्बास अ.स. के दोनों बाजुओं को कलम करने वाले अत्याचारों का जिक्र करते हुए उन्हें खेराजे अक़ीदत पेश किया गया । इस अवसर पर कर्बला के मैदान में उनके अज़ीज़ों के साथ 71 शहीदों की अजीम कुर्बानी दे कर इंसानियत को  ता क़यामत जिन्दा रखा,जो रहती दुनिया तक कायम रहेगा।





इस अवसर पर मुख्य रूप से हैदर नक़वी, अध्यक्ष प्रेस क्लब अवनीत दीक्षित, इब्ने हसन ज़ैदी बिलाल नक़वी , प्रवीण मोहता, नजफ़ नक़वी, आनंद गुप्ता, इमरान सिद्दीक़ी, मनोज यादव, काशिफ़ मसूद, वसी हुसैन,सुहेल अहमद,राशिद ज़ैदी, शहेंशाह हुसैन,काशिफ नकवी, अबू ज़ैद  आत्दि शामिल रहे।