Breaking News

केंद्रीय सेवा मे सहायक लेखाधिकारी बनने के बाद पहली बार गांव आने पर ज्ञान प्रकाश का हुआ जोरदार स्वागत



संतोष कुमार द्विवेदी

नगरा, बलिया।। भारत सरकार में सहायक लेखाधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव नरही पहुंचे ज्ञान प्रकाश पाण्डेय का नगरा बाजार से लेकर नरही चट्टी तक ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वहीं घर पहुंचने पर महिलाओं ने आरती उतारी तथा दही गुड़ खिलाकर ज्ञान प्रकाश का मुंह मीठा कराया। अपने स्वागत से ज्ञान प्रकाश काफी उत्साहित दिखाई दिए तथा लोगो का आभार जताया। ज्ञान प्रकाश ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद मुझे ये पद मिला है। बताया कि केंद्र सरकार में सहायक लेखाधिकारी का पद समूह ख के तहत मेरा चयन हुआ है। जुलाई माह में ही इस पद की परीक्षा हुई और अगस्त माह में परिणाम भी आ गया।






क्षेत्र के देवरिया स्थित बाबू जी शिवसागर राम इंटर कालेज से हाईस्कूल इंटरमीडिएट तथा श्री नरहेजी पीजी कॉलेज नरही से कला वर्ग से स्नातक की उपाधि लेने के बाद ज्ञान प्रकाश लखनऊ जाकर वहीं आगे की पढ़ाई के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटे रहे। ज्ञान प्रकाश के चयनित होने से  पिता पूर्व प्रधान उमेश पांडेय, मां, भाई राम प्रकाश सहित अन्य परिजनों में हर्ष व्याप्त है। स्वागत करने वालो में पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ल, मनोज पाण्डेय, ब्रजेश पांडेय, राजीव नयन पांडेय, राज बहादुर सिंह अंशू, राजू सोनी, जेपी जायसवाल, प्रिंस गुप्ता, जय शंकर सिंह, चन्दन कुमार सहित दर्जनों गणमान्य एवं आम लोग शामिल रहे।






थोड़ा सा संयम, लगन व निष्ठा से पायी जा सकती है सफलता :ज्ञान प्रकाश 

 सहायक लेखाधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद पैतृक गृह पहुंचे ज्ञान प्रकाश ने कहा कि आज शिक्षा के इतने संसाधन हो गए हैं कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना मुश्किल नहीं है। यदि थोड़ा सा संयम बरतते हुए पूरी लगन व निष्ठा के साथ तैयारी की जाए तो आसानी से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि यदि अच्छी नौकरी प्राप्त करना हो तो सामाजिक कार्यों में समय व्यर्थ न करते हुए पूरे मनोयोग से प्रतिदिन सात आठ घंटे पढ़ाई करे। थोड़ा धैर्य बरते, सफलता अवश्य हासिल होगी।