कृषि अधिकारी की कृषकों से अपील : कम अवधि के धान के प्रजाति की करे रोपाई
बलिया। जिला कृषि अधिकारी बलिया ने बताया है कि कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि यदि आप वर्तमान में धान फसल की रोपाई कर रहे है और आपकी धान नर्सरी 30 दिवस से अधिक की हो चुकी है तो रोपित किये जाने वाले नर्सरी के पौधे के उपरी हिस्से को काटकर ही रोपित करे। जिससे पौधे में कल्लने निकलने की सम्भावना में वृद्धि हो सकें। साथ ही रोपित पौधे की दूरी अधिकतम 7-8 सेमी० की हो, जिससे अधिकतम पौधे रोपित हो और अनुकूलतम उत्पादन प्राप्त किया जा सके।
उपरोक्त विषय में यह भी अनुरोध है कि कम अवधि के धान के प्रजाति ही रोपित करे या उसके स्थान पर तोरिया के फसल की बुवाई करे और उसके बाद गेहूँ का उत्पादन प्राप्त करे।