महिलाये स्वतंत्र है कि नही, विषयक वादविवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, राजकीय महिला पालिटेक्निक की द्वितीय वर्ष की छात्राओं का रहा दबदबा
बलिया।।राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बलिया में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को प्रधानाचार्य के निरीक्षण में इंजी राजेश कुमार, डॉक्टर रिजवान हाशमी, इंजी विवेक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जागरूकता के लिए छात्राओं द्वारा एक रैली निकाली गयी। इस रैली मे प्रधानाचार्य अध्यापको के साथ ही अन्य कर्मियों ने भी सहभागिता की। इस रैली मे हर्ष एवं उत्साह के के साथ झंडा गीत एवं नारे के साथ कॉलेज मे ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गीत एवं वाद-विवाद,पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वाद विवाद प्रतियोगिता मे "महिलाये स्वतंत्र है कि नही?" पर पक्ष मे भाषण देने मे सुप्रिया ओझा (द्वितीय वर्ष आईटी ) और द्वितीय स्थान पर अनुष्का यादव (आईटी द्वितीय वर्ष ) व शालिनी गुप्ता (आईटी द्वितीय वर्ष ) और तृतीय स्थान पर अमीषा सिंह (आईटी द्वितीय वर्ष ) आयी है।
विपक्ष मे बोलते हुए गुड्डन यादव (आईटी अंतिम वर्ष ) और द्वितीय स्थान पर दीपा सिंह (आईटी द्वितीय वर्ष ) और तृतीय स्थान पर समीक्षा पांडेय (आईटी द्वितीय वर्ष ) आयी है।
पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित नही हुआ है।