Breaking News

मुख्यमंत्री योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर ,कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित



ए कुमार 

गोरखपुर।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। श्री योगी गोरखनाथ मंदिर पहुँच कर गुरु गोरखनाथ का पूजन अर्चन कर अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया। फिर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लिया। नाग पंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में हुये कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया कुश्ती संघ अध्यक्ष अन्य  संघ के पदाधिकारी तथा एडीजी डीआईजी कमिश्नर डीएम एसएसपी एसपी क्राइम  एसपी मंदिर सुरक्षा सीओ गोरखनाथ एआरओ मौजूद रहे।








रुद्राभिषेक कर प्रदेश वासियों के लिए मांगी सुख समृद्धि 

मुख्यमंत्री योगी ने नागपंचमी पर्व पर दी देश प्रदेश वासियो को शुभकामनाएं दी है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज नागपंचमी पर्व के अवसर पर जनपद गोरखपुर के गोरखनाथ मन्दिर में विधि विधान से रुद्राभिषेक किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान शिव से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि हेतु कामना की।


वीडियो--मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्बोधन