मुंबई की सड़को पर टहलते दिखे बाल गणेश, लोगो को दिये झोली से प्रसाद भी
मधुसूदन सिंह
बलिया।। मनीष भाटिया नामक एक व्यक्ति ने कू एप्प पर मुंबई की सड़को पर मजे लेकर और हाथों मे छतरी लेकर टहलते हुए बाल गणेश का वीडियो पोस्ट किया है। मुंबई की सड़को पर बाल गणेश जिधर से भी निकलते है लोगो के चेहरों पर अनायास ही खुशी झलक जाती है। क्योंकि गणेश चतुर्थी के पहले हरितालिका तीज पर बाल गणेश को एकाएक अपने बीच पाना लोगो के लिए सुखद क्षण बन गया।
इस वीडियो को आप जितनी बार देखेंगे, उतनी बार आपको पहले से ज्यादे आनंदित करेगा। बुजुर्ग पुरुष व महिलाये तो बाल गणेश के पांवो पर अपना शीश भी रखते हुए नजर आ रहे है। मुंबई की सड़को पर बाल गणेश ऐसे भी मस्ती कर सकते है किसी ने सोचा ही नही था और जब आँखों के सामने बाल गणेश दिखे तो सभी खुशी व आनंद से उछल पड़े।