Breaking News

नेता जी ने ट्रैफिक हवलदार पर चढ़ा दी कार, वीडियो वायरल



ए कुमार 

बाराबंकी।। बाराबंकी में हल्की सी कहासुनी पर BJP नेता ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर कार चढ़ा दी। इस घटना में सिपाही घायल भी हो गया। पुलिस के दरोगा बड़े सम्मान के साथ नेताजी को हिरासत में लेने की बात करता रह गया। वीडियो मे नेता जी कह रहे है कि बत्तमीजी से बात करोगे, जबकि जमीन पर घायल अवस्था मे अपना पैर पकड़े ट्रैफ़िक का हवलदार इसको गलत बता रहा है। सवाल यह उठता है कि अगर यह मान भी लिया जाय कि हवलदार ने बत्तमीजी से बात कि थी तो इसकी उच्चधिकारीयों से शिकायत की जा सकती थी, न कि उसके ऊपर गाड़ी ही चढ़ा दी जाय?







इस संबंध मे पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए नेता जी को हवालत पहुंचा दिया है और ब्लॉक प्रमुख न होते हुए भी गाड़ी पर ब्लॉक प्रमुख लिख कर चलने के लिए भी कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।