Breaking News

निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर मे 315 जानवरों को दी गयी दवाई




लक्ष्मणपुर (बलिया)।। विकासखंड सोहांव अंतर्गत ग्राम सभा पलिया खास बड़का खेत मे मंगलवार को शहीद बाबा सेवा समिति उमरपुर दियर के सौजन्य से एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 315 जानवरों को दवा दी गई जिसमें 180 भैंस 100गाय, 25 घोड़ा घोड़, 10 बकरी को दवा दी गयी।






 डॉक्टर केके मौर्य, डॉक्टर मंत्राज यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांव में बरसात से पहले तथा बरसात के बाद में कीड़ी की दवा अवश्य देना चाहिए। शिविर में पलिया खास के पशुपालकों को   दवा दी गयी। इस पशु चिकित्सा शिविर में उपस्थित शहीद बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष  राम सुमेर यादव, प्रबंधक पवन कुमार यादव, पूर्व प्रधान सतेंदर गोंड, राम बहादुर यादव, शिवा शंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।