पत्नी के मायके से न आने से नाराज पति ने पेट मे चाकू मारकर की आत्महत्या की कोशिश, गम्भीर
बलिया।। शहर कोतवाली क्षेत्र के कासिम बाजार में सोमवार के दिन एक युवक अपने पेट में चाकू से वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की। आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। उधर मौके पर पहुची पुलिस छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के कासिम बाजार निवासी विशाल बसफोर 26 पुत्र भुआल बसफोर ने सोमवार को मायके से पत्नी के नही आने पर नाराज होकर पेट में चाकू से वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की। आसपास के लोगों तथा परिजनों ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। इस बाबत शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।