Breaking News

पे रोल पर छोड़े गये 5 सजायाफ्ता कैदी नही लौटे जेल, अप्रैल मे था इनको जेल मे फिर से आना, मचा हड़कंप



मधुसूदन सिंह

बलिया।।पैरोल पर छोड़े गए कोरोनावायरस से ग्रसित पांच कैदी पे रोल की समयावधि बीत जाने के बाद भी वापस बलिया जेल नही आये है। कैदियों के वापस न आने से प्रशासनिक अमले मे हड़कंप मच गया है। प्रभारी जेल अधीक्षक ने पत्र लिख कर इसकी सूचना  जिला प्रशासन को दे दी है। बता दे कि सजायाफ्ता 37 कैदियों को माननीय न्यायालय के आदेश पर पे रोल पर रिहा किया गया था। इन सभी की अप्रैल मे वापसी थी। लेकिन इनमे से 5 कैदी अभी तक जेल वापस नही आये है।





जिन कैदियों ने पे रोल समाप्त होने के बाद भी अभी तक जेल नही आये है, उनमे धर्मनाथ सिंह पुत्र श्री दूधनाथ सिंह थाना बैरिया (आजीवन कारावास से दण्डित ), लाल मोहर राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर थाना फेफना (आजीवन कारावास से दण्डित ), भृगु नोनिया पुत्र श्री राजा नोनिया थाना रेवती (आजीवन कारावास से दण्डित ), अब्दुल मन्नान पुत्र स्व इलियास थाना उभाव (7वर्ष कारावास ), और दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश थाना कोतवाली (7वर्ष कारावास से दण्डित ) शामिल है। इनकी धरपकड़ के लिए संबंधित थाना पुलिस लग गयी है।