Breaking News

पुलिस की गश्ती या चोरो को सुरक्षित रास्ता देने की मुहीम



चोर चोरी करके पुलिस को चकमा देकर कैसे निकल लेते है?

बलिया।। चित्तू पांडेय चौराहे पर खड़ी मनोज की पिकअप गाड़ी से guruvar/शुक्रवार की रात 2 बजे गाड़ी मे लगे ताले को तोड़कर बैट्री चोरी कर ली जाती है। चोर द्वारा की जा रही इस कारनामें का पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ है। सबसे बड़ी बात तो यह है की चोर के जाते समय गस्त पर निकली पुलिस ने उसे रोका भी है पूछताछ भी की है, लेकिन चोर पुलिस की आंखो में धूल झोंककर निकलने में कामयाब हो गया।







यही एक सवाल पैदा होता है कि ज़ब रात को 2 बजे कोई बोरा लेकर जा रहा है, उसको गश्ती पर निकले मोटरसाईकिल दस्ते के जवान रोकते है, कुछ बात करते है और फिर निकल लेते है। अगर ये पुलिस कर्मी चोर की तलाशी लिए होते तो चोर रंगे हाथ गिरफ्तार हो गया होता। अब सवाल यह उठ रहा है कि गश्ती दल के पुलिस कर्मियों ने क्या पूंछताछ की? क्या ये लोग चोर को जानते है? या इन लोगो का कुछ साथगांठ है? यह जाँच का विषय है। पीड़ित मनोज चौरसिया ने ओकड़ेंगंज पुलिस चौकी पर शुक्रवार को तहरीर दे दिया है। अब देखना है कि बलिया शहर के चित्तू पाण्डेय चौराहे के पास जहां पुलिस की पिकेट तैनात है, चोरी हो जाती है और चोर चोरी करके साफ निकल जाता है, पर पुलिस अधीक्षक क्या कार्यवाही करते है?






 गस्त पर निकली पुलिस टीम से पहचान संभव लग रहा है, अब आगे देखते है क्या होता है-