पुलिस लाइन के अंदर सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
सिपाही की आत्महत्या से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,
इलाज के दौरान SRN अस्पताल में हुई मौत
प्रयागराज।।संगम नगरी प्रयागराज मे उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिपाही ने कार्बाइन से खुद को गोली मार ली। मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा आनन-फानन में एसआरएन अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गई।
एसपी सिटी दिनेश सिंह के मुताबिक मृतक सिपाही आकाश मूलतः मथुरा का रहने वाला है और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।जबकि कुछ दिनों पूर्व यह सिपाही प्रयागराज के घूरपुर तथा उतरांव थाने में तैनात रह चुका है।हालांकि कुछ दिनों पहले ही सिपाही को पुलिस लाइन भेजा गया है।जिले के आला अधिकारियों द्वारा पूर्व के थाने में तैनात साथी पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है तथा घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सिपाही की मौत के पीछे का क्या राज है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।