Breaking News

साहित्यांजलि प्रभा का श्रीमती जया मोहन विशेषांक लोकार्पित




प्रयागराज।।मौलिक  विचार एवं साहित्यिक सर्जना की  प्रतिनिधि मासिक पत्रिका   साहित्यांजलि प्रभा  विगत 4 दशक  से   यमुनापार प्रयागराज से प्रकाशित हो रही है। पिछले 5 महीने से निरंतर  इसके साहित्यकार विशेषांक प्रकाशित हो रहे हैं। आज श्रीमती जया मोहन विशेषांक का लोकार्पण श्रीमती जया मोहन के आवास पर कमला नगर प्रयागराज में हुआ। जिसमें डॉ राम लखन चौरसिया  वागीश ,पंडित राकेश मालवीय मुस्कान,  ललित मोहन श्रीवास्तव और पत्रिका के संपादक डॉक्टर भगवान  प्रसाद  उपाध्याय तथा श्रीमती जया मोहन उपस्थित रहे।





 इस अवसर पर साहित्य और लोक साहित्य के विभिन्न पक्षों पर विस्तार से चर्चा भी हुई। उपस्थित साहित्यकारों ने पत्रिका की गुणवत्ता पर हर्ष व्यक्त किया और बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद पत्रिका साहित्य की सेवा में निरंतर संलग्न है और नए नए रचनाकारों को एक सार्थक  मंच  दे रही है। पत्रिका का प्रकाशन भी  सुदूर गांव से होता है और साहित्य के प्रति समर्पित सम्पादक की भावना को इस बात के लिए भी सम्मान दिया जाना चाहिए  कि वे अपनी   निजी  सुविधाओं में भी कटौती करके पत्रिका को निरंतर निकाल  रहे  हैं । 45 वर्ष की उनकी साहित्य साधना का सफर कभी न तो रुका न तो कभी झुका है।