शहादत दिवस पर याद किए गए शिव दहिन राजभर
लक्ष्मणपुर(बलिया)।। सन् 1942 के शहीद शिवदहिन राजभर के शहादत दिवस पर हर साल की भांति इस साल भी फूल -माला चढ़ाकर क्षेत्रीय लोगों ने उनकी शहादत को नमन किया।
इस अवसर पर पहुंचे सपा के फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव ने शहीद को नमन कर कहा कि सन् 1942 की चिंगारी अमर शहीद शिवदहिन जी के प्रतिमा का सुन्दरी करण कराकर जल्द ही छत (छतरी) लगाई जाएगी।
शिवदहिन राजभर को खेत में हल चलाते समय ही फिरंगियों ने गोली का शिकार बनाया था। राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर बाबा तर, करंजा के पास लक्ष्मणपुर चौराहा से करीब 1 किलोमीटर उत्तर दिशा की तरफ उनकी प्रतिमा लगाई गई है। हर साल 30 अगस्त के दिन परिजनों सहित क्षेत्रीय लोग और जनप्रतिनिधि उनके शहादत को नमन करते हैं। इस अवसर पर बंशीधर यादव, वीर लाल यादव, राजेश यादव, लल्लन राजभर, रमाशंकर राजभर, राजबली राजभर, निखिल चंद्र राय, पारस सिंह, शिव मोहन राजभर, सुरेश राजभर, जयप्रकाश यादव, बृज नारायण राजभर सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। जितेंद्र राजभर ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।