शिक्षण संस्थानों में रही तिरंगा यात्रा की धूम, एक दर्जन से अधिक रैलियां निकली
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा बलिया।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में श्री नरहेजी महाविद्यालय, श्री नरहेजी पैरा मेडिकल कालेज एवं श्री नरहेजी इंटर कॉलेज नरही के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को एक जन जागरूकता तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह एवं इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद के द्वारा किया गया। रैली में समस्त अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
रैली इंटर कालेज से आरम्भ होकर पैरा मेडिकल कालेज व महाविद्यालय, नरही चट्टी होते हुए नरही नहर तक गई।रैली में तीनों कालेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राएं वन्दे मातरम्, भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। अंत में आजादी के 75 वें वर्षगांठ के अवसर अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को अपने घर एवं क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर प्रदीप कुमार मिश्रा, कृष्ण मोहन सिंह, ब्रजेश कुमार पाण्डेय, सुमन सिंह, सुनील राय, अशोक सिंह, नमो नारायण दूबे, शिव कुमार शर्मा सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर के छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह तेगा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा यात्रा रैली निकाली। रैली विद्यालय से आरम्भ होकर पूरे ग्राम पंचायत का भ्रमण कर विद्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चे देश भक्ति के गीतों पर थिकरते रहे। सभी अध्यापक, शिक्षा मित्र, रसोइया आदि उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत खैरा निस्फी में अमृत महोत्सव के तहत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से हर घर तिरंगा रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम नारायण गिरी ने किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्याक कृष्ण कुमार सिंह, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पूर्वांचल उद्योग व्यापार मण्डल नगरा के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चंदेल के नेतृत्व में पुरानी दुर्गा मन्दिर से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जो मन्दिर से आरम्भ होकर पूरे बाजार का भ्रमण करने के उपरांत मन्दिर पर पहुंच कर समाप्त हुई।
प्राथमिक विद्यालय मुसहर बस्ती उरैनी के छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक राजीव नयन पांडेय के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली निकाली, जिसको प्राथमिक शिक्षक संघ नगरा के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह तेगा एवं ए संजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी माधवेन्द्र पांडेय की उपस्थिति में कला, निबन्ध, रंगोली, एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।