Breaking News

स्वतंत्रता सप्ताह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया जिला जज ने उद्घाटन




बलिया।। उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ जिसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, के उपलक्ष्य में 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 12.08.2022 दिन शुक्रवार को समय प्रातः 10ः30 बजे से तिरंगा यात्रा रैली को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका संचालन सर्वेश कुमार मिश्र सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा किया गया। यह रैली सुबह 10ः30 बजे जिला न्यायालय परिसर बलिया से प्रारंभ होकर बस स्टैंड एवं शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला न्यायालय बलिया में समाप्त हुई।





इस रैली में न्यायालय परिवार के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायिक   कर्मचारीगण, एन0सी0सी0 कैडेट के छात्र/छात्रा, विधि के छात्र/छात्रा व पराविधिक स्वयं सेवकगण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही रैली में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

उक्त रैली को संबोधित करते हुए न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा सभी को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर  घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देश के नागरिकों में देश भक्ति की भावना को संजोए रखना एवं राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले व्यक्तियों के योगदान को स्मरण कराना है। सभी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश के प्रति देशभक्ति की भावनाओं से एवं राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक झंडा संहिता के अनुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नियमों का पालन करते हुए हर घर पर झंडा फहराए जाने की अपील की।