Breaking News

स्वतंत्रता सप्ताह का समापन, बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री दयाशंकर सिंह



11 अगस्त से चल रहा था स्वतंत्रता सप्ताह

बलिया: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त से चल रहे स्वतंत्रता सप्ताह का समापन सोमवार को हो गया। अंतिम दिन भी कई स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि आज से 25 साल बाद हम लोग आजादी की स्वर्ण जयंती मनाएंगे। 





स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप लोग ही कल के भविष्य हैं, जो  कल अच्छे-अच्छे पदों पर कार्य करेंगे और न केवल अपने जनपद का, बल्कि देश का भी नाम उज्जवल करेंगे। आजादी के इस महोत्सव को भव्य रूप से मनाने में शामिल विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और उनके स्टाफ के अलावा डीएम, सीडीओ, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की सराहना भी की। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों के प्रति भी आभार जताया। परिवहन मंत्री ने कहा कि यह देश 1947 में आजाद हुआ, लेकिन बलिया 1942 में ही आजाद हो गया था। उन्होंने मंगल पांडे का जिक्र करते हुए बताया कि बलिया की धरती से ही सबसे पहले आजादी की चिंगारी जली थी, जो 1947 में जाकर आजादी के रूप में परिणित हुई।


राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव इसी तरह हमारे दिलों में बसा रहे। यह केवल एक दिन का पर्व नहीं है, हमें हर दिन को आजादी के पर्व के रूप में मनाना चाहिए। बिरहा गायक जयप्रकाश यादव ने देशभक्ति पर आधारित बिरहा की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डीएम सौम्या अग्रवाल, सीडीओ प्रवीण वर्मा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव, लेखाधिकारी हिमांचल यादव सहित अन्य अधिकारी व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।